
भोपाल: नए साल 2025 का जश्न शुरू होने को है, और भोपाल में इस बार न्यू ईयर पार्टी का क्रेज चरम पर है. शहर में कई जगहों पर शानदार पार्टियों का आयोजन किया गया है, जहां बेहतरीन डीजे, लाइव म्यूजिक, और अनलिमिटेड फूड का मजा लिया जा सकता है.
ताज लेकफ्रंट: सबसे बड़ी और शानदार पार्टी
भोपाल के भदभदा रोड स्थित ताज लेकफ्रंट होटल में इस बार शहर की सबसे बड़ी न्यू ईयर पार्टी आयोजित की गई है.
पार्टी का आयोजन इन्फिनिटी स्काई लाउंज में होगा.
अर्ली बर्ड टिकट: 6,490 रुपये.
एल्कोहल के साथ कपल पास: 12,499 रुपये.
4 लोगों के ग्रुप पास: 23,999 रुपये.
पार्टी में लाइव म्यूजिक के लिए अदिरा बैंड की परफॉर्मेंस होगी, जिसमें पंजाबी ढोल और गिद्दा का भी आयोजन है.

