
पटना. जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में छात्र सांसद बुलाई थी और इसके तहत वह छात्रों और उनके अभिभावकों से संवाद करने वाले थे. लेकिन, पटना जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के आयोजन को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. जिला प्रशासन ने 45 दिन पहले आवेदन दिए जाने का हवाला देते हुए इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी है और कहा है कि गांधी मैदान में पर्याप्त जगह नहीं है. पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि पटना के गांधी मैदान में फिलहाल किसी दूसरे कार्यक्रम के लिए जगह नहीं है और इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी.
बता दें कि जन सुराज पार्टी ने शुक्रवार की शाम को पटना जिला प्रशासन को आवेदन दिया था, लेकिन पटना जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. प्रशासन ने यह भी साफ तौर पर कह दिया है कि गांधी मूर्ति के नीचे किसी भी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाती है. वहीं, वर्तमान में गांधी मैदान में कई तरह के मेले और महोत्सव चल रहे हैं, जिसके कारण नए कार्यक्रम की अनुमति देना भी संभव नहीं है.

