
Success Story : जब हम फ्रूटी (Frooti), एप्पी (Appy) और बोतलबंद बेली वाटर (Bailley water) का नाम सुनते हैं, तो ताजगी का अहसास होने लगता है. आपने भी इन पेय पदार्थों का सेवन तो जरूर किया होगा. फ्रूटी और एप्पी तो पहले से ही काफी मशहूर थे, मगर पिछले कुछ वर्षों से बेली वाटर भी बिस्लेरी और किन्ली को कड़ी टक्कर दे रहा है. इस मशहूर प्रोडक्ट्स को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने का श्रेय नाडिया चौहान को जाता है. हालांकि यह बिजनेस उन्होंने शुरू नहीं किया, मगर इसे पहचान दिलाने का काम नाडिया ने ही किया. आज हम नाडिया चौहान की बात करेंगे कि कैसे उन्होंने अपने 300 करोड़ के टर्नओवर वाले फैमिली बिजनेस को देखते ही देखते 8,000 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंचा दिया.
फ्रूटी, एप्पी और बेली वाटर को बनाने वाली कंपनी का नाम पारले एग्रो (Parle Agro) है. इसकी स्थापना 1985 में की गई थी. यही वह साल था जब कंपनी के फाउंडर प्रकाश चौहान के घर में एक बच्ची ने जन्म लिया. पहले भी प्रकाश चौहान के पास 2 बच्चे थे. उन्होंने अपनी बेटी का नाम रखा गया नाडिया. जैसे-जैसे नाडिया बड़ी हुई, वैसे-वैसे कंपनी का बिजनेस भी ग्रो होने लगा. जब नाडिया चौहान 17 साल की हुईं तो पारले एग्रो का टर्नओवर 300 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था.

